2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है,इसलिए इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाना है:- शिवपाल यादव
By:- Amitabh Chaubey
गाजीपुर(आज़ाद पत्र):- शिवपाल यादव एक कार्यक्रम में शिरकत करने बलिया जा रहे थे जहा रास्ते में गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में सपा कार्यकर्ताओं ने शिवपाल का जोरदार स्वागत किया।वहीं शिवपाल यादव ने कहा कि सपा इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाना चाहती है। 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना है,इसलिए हम इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं।
शिवपाल ने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बयान पर भी पलटवार किया। शिवपाल यादव ने कहा कि ये बहुत छोटे स्तर के लोग हैं,इनका कोई ठिकाना नही है। ये कब क्या बोल दें किस को पता नही चलता। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी की टीम कौन है ये सबको पता है। ये मंत्री नही बन पा रहे तो परेशान हैं।जबकि हमने तो विधानसभा में सीएम से कहा था की इन्हें मंत्री बना दीजिए,नही तो ये सिर पटक कर हमारे पास आ जाएंगे।