आगरा/ संदीप सागर। बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय में चल रहे रंगोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को शारीरिक शिक्षा विभाग ने खेल वार्षिकोत्सव में बॉलीबाल एवं मलखंब प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमे छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग में भाग लिया और फिट इंडिया जैसे आयोजन के उद्देश्य को दर्शाया गया, इसके साथ साथ सभी शिक्षिकाओं ने म्यूजिकल चेयर खेल का आनन्द भी उठाया।

वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ अनुपम सक्सेना एवं सपना श्रीवास्तव ने किया। खेल वार्षिकोत्सव में विजेता और उपविजेता को रेलवे के सीनियर डीपीओ कु.मानसी वर्मा के द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मान किया गया। उत्तर प्रदेश की सीनियर क्रिकेटर मदुलता इस अवसर पर उपस्थित रही।

युवा सर्जन ओर आधारित प्रदर्शनी में छात्राओं की कल्पनाशीलता एवं रचनात्मकता का अनोखा संगम दिखाया। ग्रह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता विधु अग्रवाल,डॉ अनुपम और तान्या सिंह के मार्गदर्शन में छात्राओं ने आकर्षक दर्पण,वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट खाद्य संरक्षण के कई उत्पाद, शेजवान, चटनी, पापड़, मंगोड़ी, आचार, सोंस आदि बनाए गए। प्रदर्शनी का उद्घाटन आगरा सांसद की धर्म पत्नी मधु बघेल जी और पार्षद क्षमा जैन के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं के इन सभी कार्यों की काफी प्रशंसा की। महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पूनम सिंह ने खेल वार्षिकोत्सव एवं प्रदर्शनी में छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्सहित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ नसरीन बेगम, डॉ अमिता निगम एवं सभी शिक्षिका उपस्थित रही। खिलाड़ी छात्रायें मानवी दीक्षित, संगम, वैशाली, तान्या माधवी, तनु, पूजा, माधुरी, स्नेहा, खुशबू, राधा, गुंजन आदि ने अपने खेल से सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के अंदर उत्साह और गर्व का संचार किया।वार्षिक खेल उत्सव में बॉलीवाल मैच की कप्तान संगम की टीम विजयी रही तो वहीं मानसी दीक्षित बेस्ट खिलाडी रही। मलखंब में पूजा माधुरी बेस्ट खिलाड़ी रही एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में राधा विजेता रही।