
चितबड़ागांव बलिया। कस्बे से 2 किलोमीटर दूरी पर उत्तर पश्चिमी छोर पर टिकरी मौजे में स्थित आस्था एवं विश्वास का केंद्र श्री माधव ब्रह्म धाम पर उनके जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हर वर्ष की बात इस वर्ष भी विविध कार्यक्रम के साथ दीप महोत्सव में 1 लाख दिए जलाए जाएंगे।
सीमित के अध्यक्ष विजय शंकर यादव ने बताया कि गुरुवार को श्री माधव ब्रह्म धाम का सिंगर एवं सजावट विविध प्रकार के फूलों से की जाएगी तत्पश्चात 20 अक्टूबर शुक्रवार की प्रातः हरे राम संकीर्तन से उनके जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ होगा और शुक्रवार की शाम 5:00 बजे से दीप महोत्सव कार्यक्रम में 1 लाख दिए जलाए जाएंगे। अगले दिन 21 अक्टूबर शनिवार को हरे राम संकीर्तन के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से सहभागिता निभाने की अपील की है।