
बलिया। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय से अध्यक्ष अमरजीत सिंह एवं अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुरुआत कार्यालय से शुरू हुआ और जिलाधिकारी कार्यालय बलिया के चारों तरफ भ्रमण करते हुए गंगा बहुउद्देशी सभागार पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अमरजीत सिंह ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है सबसे पहले प्राथमिकता इसके अलावा महिलाओं को विशेष ध्यान देना उन्होंने कहा कि इस सरकार की प्रशंसा दूर-दूर तक हो रही है एवं अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने शासन के मानसा के अनुरूप जिला अधिकारी बलिया के दर्शन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी कर्मचारी सुबह 9:00 बजे से जुलूस निकाला और बलिया आकर समाप्त हुआ उन्होंने कहा योजना के अंतर्गत भद्र रूप से मनाया गया इस जुलूस में वरिष्ठ सभासद अखिलेश सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत कुमार आदित्य तिवारी असगर अली भक्ति मोहन सिंह समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।