रेलवे प्रशासन एवं टिकट चेकिंग स्टाफ ने घर से भागी नाबालिग को किया परिवार के सुपुर्द
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- 19 अक्टूबर 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत प्रदीप कुमार रजक, डिप्टी सीटीआई गोरखपुर और मुकेश कुमार जब अपनी ड्यूटी पर थे तभी गाड़ी संख्या 02569 (दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल) में कानपुर और नई दिल्ली के बीच जब गाड़ी में जांच किया जा रहा था तभी एक नाबालिग बच्ची मिली, जो कि घर से अपने माता-पिता से गुस्सा होकर ट्रेन में चढ़ गई थी।
जब स्टाफॅ ने उस नाबालिग बच्ची को बहुत समझाया तब उस ने बड़ी मुस्किल से अपनेे पिताजी का नाम और घर का मोबाइल नंबर बताया। जिस के बाद नाबालिग बच्ची के घर वालों को फोन किया गया। वहीं घर वालों ने दिल्ली में फोन करके अपने भाई को स्टेशन पर भेजा। जिन्हें बच्ची को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया। इसके लिए बच्ची के घर वालों ने पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन एवं टिकट चेकिंग स्टाफ को धन्यवाद दिया है।