इज्जतनगर मंडल के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 रेल कर्मियों को किया गया सम्मानित
By:- Amitabh Chaubey
बरेली(आज़ाद पत्र):- महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्रवीर रमण ने इज्जतनगर मंडल पर संरक्षा के क्षेत्र में अगस्त माह, 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 रेल कर्मियों को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देते हुए ’माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी‘ घोषित करने के साथ ही साथ विशेष संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार पाने वालों में इज्जतनगर मंडल के काठगोदाम सवारी एवं माल डिब्बा डिपो में टेक्निशियन-। के पद पर कार्य कर रहे जितेन्द्र कुमार वर्मा ने 8 अगस्त, 2023 को बाघ एक्सप्रेस के प्लेटफार्म पर आने के बाद जब उस की जांच हो रही थीं तभी शयनयान श्रेणी के कोच के एक्सेल बाक्स हाउसिंग विंग में क्रेक का पता चला जो कि रनिंग में ट्रेन दुर्घटना का कारण बन सकता था। जितेन्द्र कुमार वर्मा ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया।
बदायूॅ में ट्रैक मेन्टेनर के पद पर कार्यरत प्रेम सिंह ने 5 अगस्त, 2023 को कार्य के दौरान ऊझॉनी-बदायूॅ के मध्य पुल सं. 400 पर तेज बारिश के कारण 08 स्लीपर के बीच का बैलास्ट धसा हुआ था। प्रेम सिंह ने जैसे ही देखा की बैलास्ट धसा हुआ त्वरित कार्यवाही करने के लिए रेल पथ संरक्षित किया, जिससे एक अप्रिय घटना को होने से रोका गया।
वहीं बदायूॅ में ट्रैक मेन्टनर के पद पर कार्यरत सत्यपाल सिंह मीना ने 23 अगस्त, 2023 को ऊझॉनी-बदायूॅ के के बीच नवनिर्मित सीमित ऊॅचाई के सब-वे सं. 280 सी. पर तेज बारिश के कारण तीन स्लीपर के का बैलास्ट धसा हुआ। जिसे देख सत्यपाल सिंह ने तुरन्त बिना समय गवाए हुए रेल पथ को इस की सूचना दी जिस के बाद उसे संरक्षित किया गया। सत्यपाल सिंह के त्वरित कार्यवाही की वजह से एक बड़ी अप्रिय घटना को होने से बचाया से जा सका।