अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन पर जमकर बोला हमला
By:- Amitabh Chaubey
सीतापुर(आज़ाद पत्र):- आज पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सीतापुर में आगमन हुआ| आप को बता दे कि अखिलेश यादव सीतापुर के रास्ते शाहजहांपुर को जा रहे थे| इसी दौरान समाजवादी पार्टी सीतापुर के जिला अध्यक्ष के घर पर अखिलेश यादव पहुंचे अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया| अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन पर जमकर निशाना साधा और बताया कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के नाम पर धोखेबाजी की गई है ये बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
INDIA गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगे उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को यह देखना चाहिए कि छोटे नेता कोई भी गलत बयान ना करें जिसके परिणाम कांग्रेस पार्टी को भविष्य में उठाने पड़ सकते हैं आजम खान पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि आजम खान हमारे परिवार का हिस्सा है और जो कुछ हमको करना होगा हम करेंगे यह सब हम पर छोड़ दीजिए अखिलेश यादव कांग्रेस के ऊपर जमकर निशाना साथ रहे थे वहीं आजम खान के मामले में कोई भी बयान बाजी करने से बचते हुए नजर आ रहे थे जिसके बाद सीतापुर से अखिलेश यादव शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।