
आजाद पत्र
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाने के हेड का०का उप निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत होने पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें स्टार लगा कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
थाने के हेड का०अरविंद कुमार राय का प्रमोशन उपनिरीक्षक के पद पर हुआ।जिन्हें थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव व निरीक्षक अपराध ओमप्रकाश सिंह ने स्टार लगाते हुए मिठाई खिला कर बधाई दी।प्रोन्नत एसआई श्री राय ने इस खुशी के मौके पर स्टार पहनते हुए कहा कि मुझे जो इस नई जिम्मेदारी से नवाजा गया है उस जिम्मेदारी पर अपना शतप्रतिशत आम जन को सेवा देकर खरा उतरने का प्रयास करता रहूंगा।