राजभवन में नवरात्रि के चतुर्थ दिन भी गरबा कार्यक्रम का हुआ आयोजित
By:- Amitabh Chaubey
लखनऊ(आज़ाद पत्र):- शारदीय नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आज राजभवन में राज्यपाल जी द्वारा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रजनी तिवारी, कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय आलोक कुमार राय व अन्य गणमान्य सम्मिलित हुए।

15 अक्टूबर से राजभवन में चल रहे नवरात्र महोत्सव के चतुर्थ दिवस पर आराधकों द्वारा गरबा नृत्य की उत्साहपूर्ण प्रस्तुति की गई। आराधकों द्वारा गुजरात के लोकगीत सनेडो पर भी नृत्य की प्रस्तुति हुई। राज्यपाल के द्वारा इस अवसर पर आराधकों का उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अध्यासित, विश्वविद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ व उम्मीद संस्था के बच्चे तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।