सीओ जियाउल हक हत्याकांड की जांच करने पहुंची सीबीआई
प्रतापगढ़(आज़ाद पत्र):- सीओ जियाउल हक हत्याकांड की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम ने पूछताछ शुरू की|सीबीआई ने तत्कालीन हथिगवां एसओ मनोज शुक्ला को तलब कर पूछताछ शुरू किया। इस मामले के तत्कालीन विवेचक को भी सीबीई ने फाइल लेकर तलब किया। सीओ जियाउल हक की हत्या के समय सीओ को छोड़कर भागे थे तात्कालीन थानाध्यक्ष।
जांच के बाद तत्कालीन एसओ मनोज शुक्ला पर हुई थी निलंबन की कार्यवाई। बता दे की 2 मार्च 2013 को सीओ जियाउल हक की हत्या हुई थी और मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगने के बाद सीओ की बेवा पत्नी परवीन आज़ाद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था जिस पर फैसला सुनाते हुए सीबीआई की टीम प्रतापगढ़ पहुंची है और मामले में राजा भैया से भी जल्द ही पूछताछ कर सकती है।