
आजाद पत्र
कुशीनगर।आगामी त्योहारों को देखते हुए खाद्य विभाग कुशीनगर की टीम ने जन आवाम को मिलावटखोरी से बचाने के उद्देश्य से क्षेत्र के नौरंगिया तिराहे पर स्थित दुकानों की जांच कर तमाम सैम्पल अपने साथ ले गई हलाकि जांच की भनक लगते ही कई दुकानदार अपना शटर गिरा इधर उधर हो गए।कुल मिला कर उक्त जांच के चलते दुकानदारों में खलबली मची रही।
बुद्धवार अपराह्न उक्त चौराहे पर पहुची खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों की जांच कर समानों का सैम्पल लेना सुरु किया।जिसको लेकर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। जांच से बचने हेतु तमाम दुकानदार अपना शटर गिरा इधर उधर हो लिए।उक्त जांच के बिषय में बताते हुए खाद्य सुरक्षाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार के सीजन में उपभोक्ताओं को मिलावटखोरी से बचाने के उद्देश्य से प्रत्येक चौक चौराहों तथा बाजारो के दुकानों की जांच की जा रही है।इसी कड़ी में उक्त तिराहे के भी दुकानों की जांच की गई है।लिए गए सैम्पल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलावट मिलने पर उचित कार्यवाई की जाएगी।