नयी दिशा द्वारा प्राथमिक विद्यालय सेमरी में हुआ आयोजन

आजाद पत्र
कुशीनगर। नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को लाडली अलंकृति के जन्मदिन की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर पिता डॉ0 सौरभ द्विवेदी व माता पुनीता पांडेय के सहयोग से नगर पालिका परिषद कुशीनगर, कसया स्थित प्राथमिक विद्यालय सेमरी के बच्चों को शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, बॉक्स इत्यादि वितरित कर उन्हें पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पौधरोपण भी हुआ।
बच्चों को संबोधित करते बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 गौरव तिवारी ने कहा कि शिक्षा हम सबको ताकतवर बनाती है। हम शरीर से भले कमजोर हों, आर्थिक रूप से पिछड़े हों लेकिन अच्छे से पढ़ लिख कर अपने अधिकारों को जान और प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षित व्यक्ति की ताकत के आगे दुनिया नतमस्तक है। इसलिए शिक्षण सामग्री का उपयोग कर शिक्षित बनिये, ताकतवर बनिये।
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने किया। इस अवसर पर राजेश शुक्ल, डॉ0 निगम मौर्य, नन्दजा मिश्रा, राजपती देवी, संगीता देवी, गोविन्द, प्रभु, रामजतन, अजय, नितिका पांडेय, दिव्य प्रकाश पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे।