
आजाद पत्र
कसया कुशीनगर। मन में भक्ति हो तो आपको कोई दुख नहीं हो सकता है यह एक कहानी नहीं है हकीकत है कसया तहसील क्षेत्र के पतया निवासी भोला उर्फ डब्लू जो मां भगवती के भक्त हैं प्रतिदिन क्षेत्र के पांच मंदिरों का सुबह उठकर सफाई करते हैं और पूजा पाठ करते हैं और उनका कहना है कि जो भी भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया है उसको कभी दुःख नहीं होता है
भोला उर्फ डब्लू पेसे से मजदूर हैं लेकिन दिल से बहुत अमीर है दिन भर मजदूरी कर कमाते हैं और प्रतिदिन सुबह नित्य कर्म करने के बाद मंदिरों के सफाई और पूजा अर्चना के लिए निकल पड़ते हैं और मंदिर पहुंच कर मंदिर परिसर और मंदिर के अन्दर सफाई करते हैं और उसके बाद पूरे बिधि बिधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं और यही नहीं मंदिर परिसर में फूल पौधे के साथ साथ मंदिर की यथा शक्ति से और लोगों से सहयोग मांगकर मंदिर में कुछ न कुछ निर्माण कार्य कराते रहते हैं उनका कहना है कि जो भी भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया है उसको मा भगवती जरुर सुनी है और उनकी कष्ट दूर हुआ है भोला उर्फ डब्लू इस नवरात्रि में क्षेत्र के मां भगवती दरबार की हर तरह से सफाई करते हुए सजाएं हुए है ।