वर्षों पुराने जमीनी विवाद के चलते की कर दी बुजुर्ग
एटा(आज़ाद पत्र):- अलीगंज के थाना क्षेत्र में वर्षों पुराने जमीनी विवाद के चलते हुए हत्या के आरोपी सत्तर वर्षीय बुजुर्ग बलाकराम निवासी ग्राम अंगदपुर थाना राजा का रामपुर का शव संदिग्ध अवस्था में पुराने बिजली घर के पास खाई में पड़ा मिला । बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वृद्ध की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो परिवार मैं कोहराम मच गया। मृत के शव पर चोट के निशान मिले हैं । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने पुरानी रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका जताई है ।
मृतक बुजुर्ग के बेटे अशोक ने बताया की वर्ष 1994 में चाचा मलिखान की जमीनी विवाद में हत्या हो गई थी।हत्या का आरोप गांव के ही घुक्की उर्फ ओमकार पर था जिसकी पिता बालक राम द्वारा दर्ज करवाई गई थी। मृतक बालक के अधिवक्ता श्याम बिहारी दीक्षित ने बताया की वर्ष 1996 में फर्रुखाबाद जनपद के कायमगंज थाना क्षेत्र के गऊ टोला गांव में घुक्की उर्फ ओमकार नाम के व्यक्ति की हत्या हुई थी। मामले में मेरे मुवक्किल बालक राम सहित चार लोगों पर आरोप लगाया गया था। वर्षों से मामले की सुनबाई अपर सत्र न्यायालय प्रथम फर्रुखाबाद में चल रही थी। बुधवार को उक्त मामले में न्यायालय का फैसला आना था ।
वहीं परिजनों ने बताया मंगलवार दोपहर तीन बजे घर से निकले थे शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो अनहोनी की आशंका हुई काफी तलाश किया परंतु नहीं मिल सके ।आज सुबह स्कूली बच्चों ने सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना दी।साथ में परिजनों ने ये भी बताया की बालक राम शराब के भी शौकीन थे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
अलीगंज क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया की आज सुबह पुराने बिजली घर के समीप वृद्ध के शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर तत्काल थाना पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है साथ ही आस पास के सी सी टी वी कैमरों को भी खंगाला गया है मृतक की हत्या किए जाने की कोई बात समाने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता लगाया जा सकेगा।पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।