हत्या कर घाघरा नदी में फेंका था शव, पुलिस ने किया खुलासा
सीतापुर(आज़ाद पत्र):- सीतापुर में आनर किलिंग की भेट चढ़ी किशोरी का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था कुछ वर्षों पूर्व में प्यार का प्रवान चढ़ा तो गांव में चर्चा शुरू हुई किशोरी के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन लोगो ने रोकने की पुरी कोशिश की मगर प्यार के परिंदे कहां मानने वाले हैं आप को बता दे कि इस बीच किशोरी कुछ दिन के लिए घर से गायब हो गई थी हालांकि वापस लौटने पर उसने ने किसी को नहीं बताता कि वह कहां गई थी।
बताया जा रहा है कुछ दिन से किशोरी गांव के लड़के प्रेम से निकाह की जिद पर अड़ी थी जिससे नाराज होकर परिजनों ने वारदात को अंजाम दिया। बता दें थाना रामकोट क्षेत्र के रामनगर का है जहाँ रामनगर निवासी छोटकन्ने व पुत्र सिराजुद्दीन के साथ मिल कर पुत्री शबाना को कमरे में बंद करके उसकी बेरहमी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और अपनी कार में लाद कर घाघरा नदी के चलहरी घाट रेउसा पुल से फेंक दिया।
मामले पर मामा ने अपने बहनोई पर सनसनी खेज वारदात का आरोप लगाया था शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान लगाए गए आरोप परिस्थितियों में समानता मिली किशोरी कई दिनों से घर से लापता थी और परिजनों की गतिविधियों पर भी पुलिस को संदेह हुआ स्थानी पुलिस ने मांमा की शिकायत को आधार बनाकर किशोरी के पिता को हिरासत में लिया और पूछताछ की जिसमें पिता छोटकन्ने ने स्वीकार किया कि पिता पुत्र मिलकर पुत्री की हत्या की थी हत्या में प्रयोग की गई बलेनो कार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की है।