रोहनिया – गोविन्दपुर रोहनिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज में रविवार को स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने कॉलेज परिसर में मां सरस्वती तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत झंडारोहण किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह “गोपाल” ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
झंडारोहण के दौरान मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने “जय हिंद, जय भारत” का नारा लगाते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर 75 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई देते हुए देश को आजाद करने वाले वीर सपूतों व देश भक्तों के जीवन चरित्र के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक ज्वाला प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह “गोपाल”,अनिल पांडेय,ओम जी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाये व कर्मचारी गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
