तारकेश्वर सिंह
चंदौली। जनपद में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य की दिशा में एक नई पहल करते हुए 7 डेज फाउंडेशन एवं रेलवे प्रशासन (डीडीयू नगर )के साझा प्रयास से चंदौली के डीडीयू नगर में पैड बैंक की शुरुआत की।इस दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनको स्वावलंबी बनाने और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह शुरुआत की गई। वहीं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर 7 डेज फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को को राखी बांधी गई। संस्था को आशीष मिश्रा वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा 1000 से अधिक ऑर्गेनिक सेनेटरी पैड अन्य जगहों पर महिलाओं में वितरित करने के लिए दिया गया।इस दौरान 7 डेज फाउंडेशन संस्था की अध्यक्ष कोमल गुप्ता ने बताया की इस साझा प्रयास से महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह पहल एक मील का पत्थर साबित होगा।इस दौरान श्री संजीव कुमार (निरीक्षक प्रभारी डीडीयू), सरिता गुर्जर (उ.नि)(रे.सु.बल पोस्ट डी डी यू) मौजूद थे। इस कार्यक्रम के दौरान 7 डेज फाउंडेशन संस्था के सदस्यों में बिंदु, रेखा, राहुल वसुंधरा आदि लोग मौजूद थे।
7 डेज फाउंडेशन द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पे पैड बैंक की शुरुआत की गई
RELATED ARTICLES