जमालपुर।थाना क्षेत्र के जोगवा माइनर नहर की सड़क पर मंगलवार की देर शाम चन्दौली गाव के पास से पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
मुखबिर से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक श्रीराम यादव पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे कि पिड़खिर गाव की तरफ से देशी शराब ब्लू लाइन लाइफ ले कर आते समय चन्दौली गांव के पास भगवान दास यादव पुत्र स्व मीरजा यादव निवासी चन्दौली को धर दबोचा।तलाशी मे उसके पास से दो सौ एमएल की 25 शीशी शराब बरामद हुयी।पुलिस टीम मे कांस्टेबल मान सिंह यादव, सतेन्द्र यादव एवं विनय थे।