बीजपुर, (सोनभद्र)। एनटीपीसी रिहंद परियोजना से कापर वायर चोरी कर बेचने की नीयत से बाहर निकल रहे एक कबाड़ चोर को सीआईएसएफ सुरक्षा बल के जवानों ने मंगलवार की रात जांच पड़ताल के समय गेट पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए कबाड़ चोर से पूछताछ के बाद लगभग 25 किलो कापर वायर के साथ अभियुक्त को पुलिस स्टेशन में सौप दिया गया। इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ रिहंद में तैनात उप निरीक्षक चित्रसेन सिंह पुत्र दिवाकर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने परियोजना के अंदर से गिरफ्तार कबाड़ चोर सूरज कुमार पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम सिरसोती थाना बीजपुर के पास से लगभग 25 किलो कापर वायर बरामद हुआ है। मामले में पुलिस ने धारा 379/ 411 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जनपद न्यायालय सोनभद्र के लिए चालान कर दिया। गौरतलब हो कि वर्तमान समय मे परियोजना सहित आसपास के इलाके में कबाड़ चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है। इसके पहले भी जवानों ने चार कबाड़ चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था। बताते चले कि पिछले तीन महीने से कबाड़ चोरों के आतंक से आधा दर्जन लोगों के घर से सरिया सहित अन्य कीमती पार्ट और समान की चोरी से लोगों की नींद हराम हो गयी है।