गाजीपुर। गाजीपुर में करोना महामारी के पहले और दूसरे लहर के कारण कई महिनों से बंद कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल अब 24 अगस्त, मंगलवार से खुल जाएंगे। इसके मद्देनजर सभी स्कूल में में तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है। विद्यार्थि भी स्कूल जाने के लिए उत्सुक दिख रहे है। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल चुके है। एक बार फिर शासन ने 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया परंतु पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी के निधन के के कारण 23 अगस्त को अवकाश घोषित होने जाने से अब कक्षा 6 से 8 तक विद्यालय अब 24 अगस्त मंगलवार से खुल जाएंगे। इसके बाद 1 सितंबर से कक्षा 5 तक के भी विद्यालय खोल दिए जाएंगे। इसी मद्देनजर अभिभावक भी पूरी तैयारी में जुट गए है।आलम अब ये है कि कापी और किताबों की दुकानों पर अत्याधिक भीड़ भी देखी जा रही है। सभी विद्यालयों ने सरकारी गाइडलाइन के मद्देनजर स्कूल की साफ़ सफाई तथा बच्चों की सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनके बैठने के लिए डेस्क और बेंच की उचित व्यवस्था भी पूरी कर ली है