मनमोहन तिवारी
पयागपुर
बुधवार को थाना पयागपुर की गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते समय मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मातादीनसिंह पुरवा इमलियागंज से अभियुक्त पवन कुमार पुत्र सियाराम नि0 इसरीपुरवा इमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ समय 13.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 246/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया ।