पत्नी से विवाद के बाद दिया वारदात को अंजाम
कुशीनगर। जिले के कसया थानाक्षेत्र में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक कलियुगी बाप ने अपने तीन बच्चों और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला कुड़वा दिलीपनगर गांव के गोपाल टोला का है जहां का रहने वाला धीरेन्द्र शराब पीने का आदी थी। इसी वजह से उसका पत्नी के साथ बराबर झगड़ा होता रहता था। इससे तंग आकर उसकी पत्नी मायके चली गई थी। लेकिन धीरेन्द्र के मन में कुछ और चल रहा था, वो किसी तरह पत्नी को समझाबुझाकर मायके से लाया और फिर से उससे झगड़ा करने लगा। बताया जा रहा है कि इसी झगड़े के चलते वो शराब के नशे में बुरी तरह धुत अवस्था में घर आया और दरवाजा बंद करके अपने तीनों बच्चों और पत्नी को बेरहमी से मार दिया। पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद धीरेन्द्र ने खुद भी जहर खा लिया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के बाबा बच्चों को बाहर ना देखकर परेशान हो उठे, और खोजबीन शुरु की। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो चार शव देखकर सबके होश उड़ गए। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची कसया पुलिस ने शबों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि आरोपी धीरेन्द्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।