रिपोटर अख्तर अली हाशमी
मिर्जापुर खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रभारी प्रधानाचार्य,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2264 वें दिन भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत,प्रथम मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के जयंती के अवसर पर फाइकस के पौध रोपण के साथ,आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की श्रृंखला के अन्तर्गत भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद पंत जी के ब्यक्तिगत एवं कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनके योगदान से विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य, प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी व कड़े कान्त दुबे,प्रवक्ता,संस्कृत ने छात्र ,छात्राओं को अवगत कराया।
पौध रोपण के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह, युवक मंगल दल ,अध्यक्ष, बघौड़ा,मनीष कुमार सिंह व सहयोगी गण- सुपर्शन यादव,लवकुश,अमन,समसाद अंसारी,इमरान व विजय बहादुर साथ मे थे।
साथ ही विद्यालय जाने से पूर्व आवास से निकलते समय हरितालिका तीज के पारण एवं भारत रत्न पं. गोबिन्द बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने पत्नी,विनीता सिंह,प्रभारी प्रधानाध्यापिका कंपोजिट विद्यालय मड़िहान संग वेरिगटेड टैपियोका के पौध का रोपण अपने आवासीय परिसर जे. पी पुरम ,कॉलोनी, पटेल नगर,मीरज़ापुर के गमले में किया गया।
अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।