मिर्जापुर 15 अगस्त को 2238 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2238 वें दिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के सहयोग से विकसित किये जा रहे पार्क एवं औषधीय उद्यान तथा पोषण वाटिका पचोखरा, ग्राम सचिव कार्यालय परिसर, पंचायत भवन,पचोखरा,काशोपुर के परिसर में फाइकस के पौध का रोपण ग्राम प्रधान कैलाश सिंह के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रवक्ता, आदित्य जायसवाल, सहायक अध्यापक, सूर्य प्रताप पटेल, मनीष सिंह,विशाल सिंह,आकाश सिंह,शिव शंकर सिंह,शुभांशु सिंह,शिव लाल पाल,लव कुश सिंह कुशवाहा व विजय बहादुर साथ मे थे।
इसके पूर्व अपने विद्यालय परिसर में नाग चम्पा का एक पौध मनीष सिंह व विसाल सिंह के साथ रोपित किया था।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने वंस नारायण विश्वकर्मा, भावां को शमी का पौध तथा अखिलेश सिंह पचोखरा को रजनीगंधा का पौध भेट स्वरूप दिया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि इस परिसर को हमने गोद ले लिया है, समय-समय पर पौध रोपण करता रहूंगा।अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
आज दिनाँक -16 अगस्त 2021 को लगातार पौध रोपण के 2239 वें दिन के क्रम में कैलेडियंम के पौध का रोपण विद्यालय परिसर में किया।