अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। सामाजिक संस्था लोक समिति और आशा ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे कोरोना राहत कार्य अभियान के तहत टोडरपुर, लालपुर हरपुर,भैरवतालाब, रानी बाजार गाँव में 300 जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूर,गर्भवती, विधवा,वृद्ध एकल महिला तथा दिब्यांग परिवारों को राहत सामाग्री वितरित किया, लोगों को पोषाहार के साथ ही मास्क भी वितरण किया गया। इस दौरान रानीबाजार में आशा मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जहाँ 110 लोगों की स्वास्थ्य जाँच करके दवा दिया गया। साथ ही कोरोना टीकाकरण के लिये पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी। पर्चे बाँटकर लोगों को कोरोना से बचने के लिये जागरूक किया गया। लोगों से नियमित मास्क पहनने और शोसल डिस्टेंसी का पालन करते हुए समय से कोरोना का टीका लगाने की अपील किया।
लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमन्द लोगों को चिन्हित कर लगातार राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जा रहा है। अबतक 4000 से ज्यादा परिवारों को राशन व पौष्टिक आहार, दवा आदि दिया जा चूका है । राशन किट में लोगों को दाल,चीनी,चाय, सोयाबीन,नमक, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर मास्क, सेनेट्री पैड आदि का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ जयप्रकाश पाल,नन्दलाल मास्टर,हरपुर ग्रामप्रधान शिवकुमार, टोडरपुर ग्रामप्रधान सुरेंद्र सिंह, रानी बाजार ग्राम प्रधान अनील कुमार, आकाश,अरविंद, रामबचन,शिवकुमार,पंचमुखी,श्यामसुन्दर, अमित, सोनी, मनजीता,सीमा,अनीता, आशा, सुनील,सरोज, राजकुमारी,विनोद, विद्या,मनजीता,शमा, मधुबाला एंव अन्य लोग मौजूद रहे।