सीएससी केन्द्र संचालको को मऊ बिधुत् कार्यालय में लोगों को इकट्ठा कर प्रशिक्षण देते हुवे बिजली बिल जमा करने का तरीका व लाभ के बारे में बताया गया श्री रॉय ने लोगों को अन्य सर्विसेज के बारे में भी बताया । कई घंटों चली मीटिंग के बाद एक दूसरे से सवाल जबाब भी किया गया तत्पश्चात आगामी समय मे मऊ जनपद में एक भव्य सीएससी संचालको व हेड टीम के साथ कार्यशाला का आयोजन करने के बारे में चर्चा की गई उंन्होने कहा कि एक रोजगार है इसे प्रत्येक वीएलई को करना चाहिए
जिले के सभी सीएससी केन्द्रों पर ये सुविधा उपलब्ध है उपरोक्त अवसर पर जिला प्रबंधक पंकज यादव और अजीत राय जिला आदि लोग उपस्थित रहें।
बिधुत् विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री एस के सरोज और सब डिविज़नल ऑफिसर इंजीनियर संजय यादव भी उपस्थित थे।