मिर्जापुर जनपद के आसपास जिले मे डेंगू मलेरिया एवं वायरस बुखार के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पॉपुलर हॉस्पिटल मिर्जापुर द्वारा ऐसे मरीजो के तत्काल उपचार हेतु एक विश्वस्तरीय नए डेगू आईसीयू वार्ड का शुभारंभ शनिवार लगभग 4:00 बजे मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभु दयाल
मीरजापुरी एडिशनल सी.एम.ओ डॉक्टर आरएस राम, डॉ एके गर्ग डॉक्टर एसएन पाठक अनिल बरनवाल संजय सिंह गहरवार एवं पापुलर ग्रुप आफ हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ ए के कौशिक द्वारा किया गया। डॉक्टर कौशिक ने बताया कि यहां आने वाले मरीजों के लिए ब्लड व प्लेटलेट्स की सुविधा हॉस्पिटल परिसर में ही उपलब्ध होगी डॉ कौशिक ने यह भी बताया कि बुखार होने पर घबराएं नहीं क्योंकि बुखार होने का मतलब डेंगू ही नहीं मलेरिया एवं वायरल बुखार भी हो सकता है। इसकी पहले जाप कराये। किसी भी जांच सम्बन्धी सारी सुविधाएं पापुलर हॉस्पिटल मिर्जापुर में उपलब्ध है। पापुलर हास्पिटल प्रबंधन द्वारा मरीजों की देखभाल के लिए
24×7 विश्वस्तरीय प्रशिक्षित डॉक्टर एवं नर्सों की टीम उपलब्ध रहेगी। कोई भी मरीज पॉपुलर
हॉस्पिटल की डेंगू हेल्पलाइन नंबर – 7311111350,88083901234 पर 24×7 कभी भी काल कर
चिकित्सीय परामर्श एवं सहायता ले सकता है। आपातकालीन सवास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पताल
परिसर से 9 किलोमीटर की दूरी तक एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा ले सकता है। समारोह में पॉपुलर
अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ किरण कौशिक, डॉ अरविन्द कुमार , डा. अमित शुक्ला डॉ.
विनीत पांडेय, डॉ. नवल किशोर वर्मा, डॉ. वंदना मौर्या, डॉ. शादाब रेयाज, डॉ. प्रवीण सिंह, विवेक
कुमार एवं शहर के गणमान्य चिकित्सक एवं समाज सेवी उपस्थित रहे।