राजगढ़
आज आधुनिक एवं चकाचौंध के युग में जहां लोग अपनी जिंदगी का सफर दोपहिया वाहन ,लग्जरी गाड़ियों से अपनी मंजिलें तय करते हैं वही यूपी पुलिस के जांबाज हेड कांस्टेबल अपने जिंदगी का सफर साइकिल से करते हैं चाहे किसी भी प्रकार का रास्ता हो उनकी मंजिलें साइकिल से ही तय होती हैं
आज ददरा ब्लॉक मुख्यालय के पास हुई मुलाकात के दौरान सोनभद्र से मिर्जापुर मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है
उत्तर प्रदेश पुलिस के जांबाज हेड कांस्टेबल अशोक कुमार शुक्ला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोनभद्र में तैनात हैं वह मेजा प्रयागराज के रहने वाले हैं मुलाकात के दौरान अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि अपनी जिंदगी का सफर हमेशा हमने साइकिल से ही तय किया है चाहे किसी भी प्रकार की मुश्किलें समस्याएं और लेकिन वह साइकिल से ही अपनी मंजिल तय करते हैं उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन से ही साइकिल चला रहे हैं अशोक कुमार शुक्ला पुलिस का कर्तव्य निभाने के साथ जड़ी-बूटी के भी विशेषज्ञ हैं उन्होंने बताया कि चाय में जंगली जड़ी बूटी डालकर पीते हैं जिसे वह हमेशा अपने साथ रखते हैं जिससे उन्होंने बताया कि गैस, कब्ज ,गाठिया तथा शरीर में भरपूर ऊर्जा मिलती है साइकिल चलाने को लेकर उच्चाधिकारी बराबर प्रोत्साहित करते रहते हैं उन्होंने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री द्वारा उत्कृष्ट सेवा पदक तथा मेडल भी प्राप्त हो चुका है