तारकेश्वर सिंह
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने सिपाहियों की छुट्टी के लिए नया मास्टर प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों को छुट्टी के आवेदन के लिए पुलिसिंग के लिए महत्वपूर्ण कार्य करना होगा। पुलिसकर्मियों को यदि छुट्टी चाहिए तो उन्हें थानाक्षेत्र के एक अपराधी और बाज़ार की दुकानों में कार्य करने वाले 5 कर्मचारियों का सत्यापन करना होगा।
इस संबंध में कोतवाल राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में दुकानों पर कार्य करने वालों और किराएदारों का सत्यापन करना आवश्यक है। ऐसे में कोतवाली पर नयी पहल की गई है। कोतवाली में तैनात सिपाहियों को यदि छुट्टी चाहिए तो उसके लिए उन्हें कोतवाली क्षेत्र के 5 किराएदारों, दुकानों पर काम करने वाले 5 कर्मचारियों का सत्यापन करना होगा।इसके अलावा थाना क्षेत्र के चिह्नित 154 अपराधियों मे से एक अपराधी का सत्यापन भी करना होगा। सत्यापन के बाद पुलिसकर्मी को छुट्टी दी जाएगी। इस पहल से थाना क्षेत्र के सभी अपराधियों का सत्यापन हो जाएगा और क्षेत्र के सभी किराएदारों और दुकानों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन भी हो जाएगा। मुगलसराय थाना प्रभारी ने सभी दुकानदारों और मकान मालिकों से इस सत्यापन में सहयोग की अपील की है