अहरौरा मिर्जापुर
सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने शिव मंदिरों में मत्था टेक कर पूजन अर्चन किया एवं भगवान शंकर का जलाभिषेक कर अपनी मनोकामनाएं मांगी ।
क्षेत्र के शिव भक्तों ने अलग अलग शिव मंदिरों पर सावन के पहले सोमवार को दूध , बेलपत्र , गंगा जल ,से शिव जी को प्रसन्न करने के लिए मंदिरों में मत्था टेका ।
बाबा विश्वनाथ की नगरी से सटा विंध्य पर्वत मालाओं की गोद मे बसा मीरजापुर जिला स्थित अहरौरा क्षेत्र के नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सावन के पहले सोमवार को भक्तों ने भगवान शिव के मंदिरों में हाथों में जल ,दूध ,बेलपत्र ,फूल लेकर शिव को प्रसन्न करने के लिए ॐ नमः शिवायः का जाप करते हुए गांव के मंदिरों पर बाबा भोलेनाथ की आराधना कर पूजन अर्चन किया ।
शिव पुराण के अनुसार जो ब्यक्ति सावन के सोमवार को व्रत रखता है ।
भगवान शिव उसकी सारी मनोकामनाए पूर्ण करते है ।
वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा को आज भी लोग जैसे ही सावन के महिने की शुरुआत होती है ।
क्षेत्र में हर हर महादेव का नारा गूँजने लगता है ।
अहरौरा नगर के कटरा बौलिया स्थित शिव मंदिर , पियवा पोखरा स्थित शिव मंदिर , घासीपुर गांव में स्थित शिव मंदिर सहित क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई ।