मनमोहन तिवारी
बौंडी बहराइच। बहराइच जिले के चौकसा हार थाना खैरी घाट जनपद बहराइच निवासी मौजी लाल पुत्र बदलू की पुत्री की शादी रामू पुत्र अनंत राम यादव निवासी राठौरन पुरवा दाखिला गोलागंज थाना बौंडी जनपद बहराइच के साथ 1 वर्ष पूर्व में हुई थी। मोती लाल पुत्र बदलू व उनके परिजनों ने बौंडी थाना पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप अपने दामाद रामू पुत्र अनंतराम व रामू के पिता व रामू की मां पर लगाया।

प्रार्थी की पुत्री रेनू उम्र 20 वर्ष को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे वह दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण आज दिनांक 25/ 07/2021 की रात विपक्षी गणों द्वारा दहेज की मांग ना पूरा होने पर प्रार्थी की पुत्री रेनू को मार दिए, प्राप्त जानकारी के अनुसार रेनू की लाश साड़ी के फंदे से बंधी लटकती मिली मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में बौंडी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अग्रिम कार्यवाही रिपोर्ट आने पर की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है खबर कवरेज करने के दौरान तक प्राप्त जानकारी।