घोसी | सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय एवं उनकी टीम मधुबन के दुबारी क्षेत्र के खैरा देवारा, बिन्दटोलिया, लक्ष्मीपुर, दुबारी में कल से भोजन लंगर एवं मेडिकल कैम्प लगाए हुए है, ज्ञात हो कि घागरा के जलस्तर बढ़ने से बिंटोलिया, नई बस्ती, जरलहवा, खैरा हरिलाल का पुरा, बईरकंटा पुरा, धूस पुरा, मोलनापुर का बलुआ पुरा, चौहानपुर, बरोहा, कुंवरपुरवा, मनमन पुरवा, चक्की मूसाडोही, भगत का पुरा, नई बस्ती आदि गांवों में पानी भर गया है।
बाढ़ पीड़ितों को वहां की प्राथमिक स्कूलों में अस्थाई रूप से रखा गया है, कल से ही वहां सांसद अतुल राय की टीम पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा टेलीमडिसिन के तहत डॉक्टरों से सलाह के उपरांत निशुल्क दवा वितरण व राहत सामग्री के साथ-साथ भोजन का पैकेट वितरित कर रही है। चारों प्राथमिक विद्यालयों में करीब 50 परिवारों के 200 सदस्यों पर उपरोक्त व्यवस्थाएं की गई, साथ ही गोपाल राय ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मऊ को वहां कोविड-19 वैक्सीन वैन भेज कर लगवाने के लिए कहा क्योंकि प्राथमिक विद्यालयों पर एक साथ अनेक परिवार के साथ रहने से संक्रमण की भी संभावनाएं बनी हुई है। सीएमओ ने आश्वस्त किया यथाशीघ्र दुबारी क्षेत्र में वैक्सीन वैन भेज कर सब का टीकाकरण करा दिया जाएगा।
साथ मे विधानसभा अध्यक्ष अनिल गौतम, डॉ दिनेश, डॉ पूर्वा, पैरामेडिकल स्टाफ कुसुमलता सीमा, रोहिणी, इंदु, राजविजय, मनोज कुमा,र अरविंद, रमेश तिवारी, मन्नू बाबा, अमित, विनीत, नितेश, रुपेश चौरसिया, अभिनव इत्यादि उपस्थित थे।