रतनपुरा (मऊ)। रतनपुरा प्रखंड के अरदौना ग्राम पंचायत अंतर्गत चौड़ी पुरवा में एक 6 वर्षीय बालक की मौत सर्पदंश से हो गई। जिससे परिवार में हाहाकार मच गया।
बताया जाता है कि मृतक 6 वर्षीय विकास प्रजापति पुत्र उमेश चंद्र प्रजापति अरदौना ग्राम पंचायत के चौड़ी पुरवा के निवासी थे। बीते 17 जुलाई 2021 के प्रातः 3:00 बजे के लगभग सोए हुए हालत में उसे सर्प ने डस लिया। 3:00 बजे के लगभग विकास को शौच महसूस हुआ ,तो वह अपने ताऊ दिनेश प्रजापति के कमरे में गया, तो देखा कि एक सर्प उसके ताऊ के पलंग पर घूम रहा है ।उसने शोर मचा करके परिवारी जनों को जगा दिया। परिवार वालों ने विषधर को पलंग पर ही मार डाला। इसके 4 घंटे के बाद ही विकास प्रजापति की तबीयत नासाज हो गई । उसके मुंह से झाग आने लगा, तो परिजन तुरंत उसे गाजीपुर स्थित अमवा के सती माई नामक स्थान पर ले गए। परंतु वहां से स्थिति गंभीर होने पर तुरंत उसे फातिमा चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल स्वामीनाथ गुप्ता को दी गई, उन्होंने आपदा जनित मौत की सूचना तहसील प्रशासन को भेज दी। बालक का अंतिम संस्कार बलिया स्थित गंगा घाट पर कर दिया गया।