राजगढ़
मड़िहान थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासीनी एक महिला ने थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसका पति शनिवार को समूह का पैसा जमा करने जा रहा था।कुछ लोग रास्ते मे रोककर मारपीट किये और पैतीस सौ रुपये छीनकर फरार हो गए।घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में कराया गया।
देवरी कला गाव निवासी ताजबाबू गांव में अध्यक्ष के घर समूह का पैसा जमा करने के लिए निकला था।पैसों की जानकारी होने पर पांच की संख्या में बदमाश सुनसान स्थान पर रोक लिए।पहले पैसा की मांग करने लगे।ऐतराज किया तो पैतीस वर्षीय ताज को राड व लाठी से मारने पीटने लगे। आरोप है कि पैंतीस सौ रुपये भी छीनकर भाग निकले।जानकारी होते ही परिजन
पहले अस्पताल ले गए।प्राथमिक उपचार के बाद होश में आने पर परिजनों को आप बीती बताया।पत्नी मदीना ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।