मनमोहन तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच
dav
बहराइच/मोतीपुर
ग्राम सभा चफरिया के ग्राम ओरीपुरवा में युवा समाजसेवी प्रिंस तिवारी द्वारा कराया जा रहा ग्राम की जाम नाली की निशुल्क साफ-सफाई इस दौरान प्रिंस तिवारी से बात करने पर पता चला कि वह लगातार पिछले 5 सालों से गायों के देखभाल अर्थात जो गाय घायल हो जाती हैं या जिनकी किसी कारण चोट आदि लग जाती है उसकी मरहम पट्टी कराते हैं सार्वजनिक धार्मिक स्थल पर सरकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणो को बताते है और साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर सरकारी दफ्तरों तक जाते हैं।ग्रामीण समस्याओं को लगातार देखते नजर आ रहे हैं प्रिंस तिवारी। प्रिंस तिवारी उभरते हुए युवा समाजसेवी है जिन्हें 5 सालों में पहली बार आज आप जानेंगें। ऐसे समाजसेवी की हमें आज बहुत आवश्यकता है ऐसे युवाओं को देश की आवश्यकता है आज इस युवा से हम युवाओं को भी कुछ सीखना चाहिए और इसके नक्शे कदम पर चलना चाहिए युवा समाजसेवी प्रिंस तिवारी द्वारा स्वयं के पैसे से लेबर कर जलभराव से ग्रसित हो रही नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही।प्रिंस तिवारी इस कार्य के लिए शासन प्रशासन या ग्राम प्रधान या पंचायत सेक्रेटरी द्वारा किसी प्रकार का शुल्क नहीं ले रहे।