सीखड़ चुनार विधानसभा 398 मे मिशन 2022 को देखते हुए पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंह पटेल अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ गांव का भ्रमण कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश कुमार यादव के 10 कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया व आगामी चुनाव 2022 मे समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील की सुशील कुमार पटेल ने क्षेत्र की जनता से कहा कि अखिलेश यादव ने लोगों के हित के लिए अनेकों कार्य किए जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं उन्होंने गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए 102 दुर्घटना मरीजों के लिए 108 व वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन छात्राओं के लिए साइकिल लैपटॉप बेरोजगारी भत्ता जैसे अनेकों कार्य कर सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी आज भी लोग अखिलेश यादव को याद करते हैं रोपवे चुनार पुल भटौली पुल उन्हीं का देन रहा जिससे आज लोग बनारस से मिर्जापुर की दूरी कम समय में तय कर रहे हैं