लोहता। थाना क्षेत्र के हरपालपुर गांव के वैष्णो पुरम कोलोनी में शनिवार की बीती रात में एक घर में घुसे चोरों ने दो मोबाइल एक टैबलेट और तीस हजार नगद उठा ले गये। पीडित ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दिया है।
बताया जाता है कि श्याम नरायण गौंड का हरपालपुर स्थित वैष्णोपुरम कालोनी में समर सेबल पंप की फैक्ट्री है। शनिवार की बीती रात में परिवार के लोग एक कमरे में सो रहे थे। दूसरे कमरे में चोर घुस कर गोदरेज की आलमारी तोडकर दो मोबाइल एक टैबलेट सहित तीस हजार नगद उठा ले.गये। सुबह परिवार के लोग सो कर उठे तो देखा की आलमारी खुला है सारा सामान बिखरा है। पीडित ने घटना की लीखित सूचना थाने पर दे.दिया पुलिस मौका मुआयना करके.वापस चली ग ई। पीडित के अनुसार चोरी 75 हजार की हुई है। एक महिना पहले भी उसी फैक्ट्री में लाखों की चोरी हुई थी। जिसका आज तक खुलासा.नहीं हो पाया।