ग्रामीणों का आरोप पंचायत चुनाव हुये पांच माह बीत गये लेकिन ग्रामपंचायत का अभी नहीं खुला खाता
संतोष शर्मा
अलीनगर। सकलडीहा विकासखंड क्षेत्र के सदलपुरा गांव में शपथ ग्रहण के बाद से ही ग्राम पंचायत का खाता नहीं खुलने से गांव का विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा खाता नहीं खोले जाने के कारण यह परेशानी है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।आलम यह है कि पिछले 5 माह से गांव में नए ग्रामप्रधान के निर्वाचित होने के बाद से ग्रामीण गांव के विकास की बाट जोह रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव पूर्व से ही गांव का विकास कार्य रुका हुआ था। वहीं अब जब नये ग्रामप्रधान के चुनाव हुये पांच माह से ज्यादा समय हो गया तो अभी तक ग्रामपंचायत का खाता नहीं खुला जिसके कारण गांव का विकास कार्य बंद पड़ा हुआ है। आये दिन ग्रामीण ग्राम प्रधान के यहां जाकर कार्य कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं ग्राम प्रधान द्वारा खाता नहीं खोले जाने का रोना रोया जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि हैंडपंप मरम्मत, नाली, खड़ंजा जैसे अन्य जरूरी कार्य भी उसी तरह पड़े हुए हैं। ग्राम प्रधान चांदनी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा खाता नहीं खोले जाने के कारण विकास कार्य बाधित है। इस सबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।जैसे ही खाता खुलेगा गांव का विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा।