वैक्सीन लगवाने के लिये ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेसिंग की उड़ाई धज्जियां
तारकेश्वर सिंह
चन्दौली। चंदौली सदर विकास क्षेत्र के बजहां ग्रामपंचायत में मंगलवार को कैम्प लगाकर 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान वैक्सीन लगवाने वालों की काफी भारी भींड़ देखी गई। कैम्प का आयोजन बजहां ग्रामपंचायत की महिला ग्रामप्रधान उद्योत्तमा उर्फ ज्योती सिंह के प्रयासों से आयोजित किया गया। वैक्सीन लगवाने के लिये आयोजित कैम्प से ग्रामीणों में खुशी देखी गयी। लेकिन वहीं जहां वैक्सीन लगवाने के ग्रामीणों में उत्साह देखा गया वहीं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना जरुरी था।लेकिन यहां वैक्सीन लगवाने वाले बूथ पर सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। अधिकांश बिना माक्स लगाये वैक्सीन लगवाने के लिये धक्का मुक्की कर रहे थे। कैंप का आयोजन बजहां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर किया गया था। कैंप में आसपास गावों के लोगो ने भी पहुचकर वैक्सीन लगवाया। कैम्प के आयोजक ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शेषमणी सिंह ने बताया कि गांव के बुजुर्गो और असहाय लोगों को ध्यान में रखते हुए कई दिनों से हम प्रयासरत थे कि गांव में कैम्प के आयोजन हो। उन्होंने बताया कि लगभग 200 लोगों को इस दौरान वैक्सीन लगाई गई है। इस कैम्प के लगने से क्षेत्र के लोगों में खुशी देखी गई।उन्होंने कहा आगे भी कैंप लगवाने का प्रयास करुंगा ताकि वैक्सीन लगने से वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सके।