Quality check of food items by mobile vehicle.
रतनपुरा मऊ।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत रतनपुरा में सचल वाहन द्वारा मौके पर ही खाद्य सामग्री के गुणवत्ता की जांच पड़ताल की गई ।खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती बिंदु पांडे के नेतृत्व में पहुंची टीम ने व्यापारियों द्वारा बिक्री किए जाने वाले खाद्य सामग्री की मौके पर ही जांच पड़ताल की गई ,और उसकी रिपोर्ट भी तत्काल उपलब्ध करा दी गई। इस सैंपल के तहत व्यापारियों को इस बात की हिदायत दी गई कि आप लोग गुणवत्ता युक्त सामग्री ही बेचे ।ताकि लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके। पहली बार सचल वाहन द्वारा मौके पर ही जांच करके व्यापारियों को उनके द्वारा बिक्री किए जाने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच करके मौके पर उसका परिणाम बता दिया गया। जिसमें खोवा, छेना, पनीर तथा खाद्य तेल की जांच पड़ताल की गई। एक व्यापारी द्वारा पनीर की जांच कराई गई। जिसमें बताया गया कि उसका पनीर गुणवत्ता युक्त नहीं है। जबकि अमूल के पनीर की जांच की गई तो वह 100% जांच में खरा मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती बिंदु पांडे द्वारा व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि वे गुणवत्ता युक्त खाद्य सामग्री की बिक्री करें तथा उसका कैश मेमो अपने पास अवश्य रखें ताकि नमूने जांच पड़ताल के दौरान उसका संज्ञान लिया जा सके। जांच पड़ताल के दौरान भाजपा नेता विनोद कुमार गुप्ता, भोला प्रसाद गुप्ता, रोहित कुमार गुप्ता ,अंगद कुमार साहू ,विजय शंकर गुप्ता उर्फ कुनकुन इत्यादि उपस्थित थे।