स्वागत से अभिभूत अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पासवान ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान के सकलडीहा में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। श्री पासवान ने बठ्ठी में बाबा कालेश्वर नाथ का आशीर्वाद लेने के बाद बठ्ठी ग्राम में आयोजित स्वागत व सम्मान कार्यक्रम में चकिया के पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान ने कहा कि आज यदि मैं इस मुकाम पर पहुंचा हुं तो उस सबकी नीव आप जैसे कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के पार्टी की सेवा करता रहूंगा और जो जिम्मेदारी मिली है उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा।इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व सकलडीहा विधानसभा के प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि हम लोगो को पूर्व विधायक श्री पासवान से प्रेरणा लेनी चाहिए कि इन्होंने जिस तरह से संघर्ष करके यह मुकाम हासिल किया है। आज उसी का परिणाम है कि उन्हें प्रदेश के शीर्ष नेतृत्त्व में स्थान मिला है।उन्होंने कहा कि इससे चन्दौली का भी मान सम्मान बढ़ा है। सम्मान समारोह में मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,रमाशंकर खरवार,कुमुदबिहारी सिंह,विजय गुप्ता, विजय यादव एव भगवान दास सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।