तहसील संवादाता शिवम सिंह
अभी कुछ दिन पहले ही संविलियन विद्यालय बेला मकन विकासखंड शिवपुर जनपद बहराइच में हुई एसएमसी एवं एमडीएम के खातों में गड़बड़ी की वीडियो वायरल हुआ था जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार गुप्ता जी द्वारा संज्ञान लिया गया तथा जिले के एमडीएम सह समन्वयक द्वारा संविलियन विद्यालय बेला मकान के एमडीएम एवं s.m.c. के खातों में हुई गबन की जांच में विद्यालय के प्रभारी श्री खान फुरकान आजम दोषी पाए गए तथा शासन के आदेशों के अवहेलना करते हुए प्रभारी द्वारा विभाग से प्राप्त निशुल्क वितरण सामग्री को भी छुपा कर के विद्यालय में रखा गया। तथा विद्यालय के बच्चों को वितरण नहीं किया गया खबर लगने के बाद विभाग हरकत में आया तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच द्वारा जांच में दोषी पाए जाने पर प्रभारी का निलंबन किया गया अब विद्यालय में हुए गबन की भरपाई प्रभारी द्वारा रिकवरी करा कर विद्यालय का नुकसान पूरा किया जाए तथा इस प्रकरण को खंड शिक्षा अधिकारी श्री बलदेव प्रसाद यादव शिवपुर द्वारा विद्यालय में हुए इस गबन की शिकायत को पिछले डेढ़ साल से दबाए गया था लेकिन उन्होंने विद्यालय में हुए इस गबन के प्रकरण को लेकर कोई सुनवाई नहीं की गई अब देखना यह है कि खबर लगने के बाद में खंड शिक्षा अधिकारी श्री बलदेव प्रसाद यादव जी की भूमिका की जांच की जाएगी या नहीं।।।