इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त सोमवार को मनायी जायेगी
संतोष शर्मा
अलीनगर।श्री कृष्ण महाजन्माष्टमी पर्व की तैयारियां चारों ओर जोरों से शुरू हो गई हैं। चारों तरफ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा के सामानों की दुकानें सज गई हैं। उधर मंदिरों में साफ सफाई व सजावट का काम शुरू हो गया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रातभर सुंदर झांकियों का नयनाभिराम प्रदर्शन होगा। मंदिर व पांडाल भगवान श्री कृष्ण के जयकारे से गूंजेंगे। अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित शिव मंदिर के पुजारी अनु पांडे तथा मानस नगर हनुमान मंदिर के पुजारी रोशन यादव ने बताया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद महा की कृष्ण अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसी मान्यता के आधार पर हर वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी इसी दिन मनाई जाती है। इस वर्ष 30 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। अष्टमी तिथि 29 अगस्त की रात 11 बजकर 30 मिनट बजे से शुरू होगी और 30 अगस्त की रात 1 बजकर 59 तक अष्टमी तिथि रहेगी। इसी वजह से इस साल 30 अगस्त यानी सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।