बहराइच/ मनमोहन तिवारी।
बहराइच। कैसरगंज के निकट स्थित ग्राम बरखुरद्वारापुर के शिव और हनुमान मंदिर के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता और मंदिर प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में शिव मंदिर की मरम्मत और उसी परिसर में नये हनुमान मंदिर का निर्माण कुछ ही सालों में हुआ है।इस पुराने मंदिर का रख रखाव व नवीनीकरण जनसहयोग और प्रबंधक के कुशल नेतृत्व में संभव हुआ है। उनके जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान महाविद्यालय बहराइच के मध्यकालीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.सत्यभूषण सिंह ने कहा कि इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार करके मंदिर प्रबंधक और कमेटी ने सराहनीय कार्य किया जिसके लिए सभी अभिनंदन के हकदार हैं। इस अवसर पर अंग वस्त्र पहनाकर सुनील कुमार गुप्ता का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष लल्लन मिश्र, कोषाध्यक्ष रामफल वर्मा, पुजारी राम शरन वर्मा, वरिष्ठ सहयोगी कालिका प्रसाद वर्मा,राम महेश वर्मा, मनीष साहू, गोविंद कुमार गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, विष्णु चन्द्र वर्मा, सुजीत गुप्ता, नंदलाल गुप्ता व समर विजय सिंह उपस्थित थे। पत्रकार नजीब अहमद ने सुनील गुप्ता को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी।