होनहारों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगा संगठन
लखनऊ। युवा संगठन नवयुवक दल ने एक अनूठी पहल की है। इसके जरिए अब होनहारों की पढाई का खर्च संगठन उठाएगा। संगठन के अध्यक्ष भरत कात्यायन ने ये जानकारी देते हुए बताया कि उनके संगठन का जोर राजनीतिक विस्तार से ज्यादा समाज के शैक्षणिक प्रगति के साथ चलने की है। इसके लिए संगठन ने ये तय किया है कि दसवीं और बारहवीं पास करने वाले बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना के तहत उनकी उच्च शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि संसाधनों के अभाव में कोई होनहार आगे बढने से बंचित ना रहने पाये। कात्यायन के मुताबिक शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार भले ही बना दिया गया लेकिन उसके लिए सरकारें गंभीर नहीं है। योजना के प्रथम चरण की शुरुआत लखनऊ के बख्शी का तालाब विधानसभा से की जा रही है। जल्दी ही इसका विस्तार दूसरे क्षेत्रों समेत पूरे उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के लिए डिप्लोमा से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम अर्हता दसवीं या बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्र 9621472487 पर कॉल कर सकते हैं या फिर संगठन की वेबसाइट पर अपनी डिटेल साझा कर सकते हैं , ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र विधानसभा में स्थित नवयुवक दल के कार्यालय पर आकर संपर्क कर सकते हैं।