रिपोर्टर- सत्य देव प्रसाद द्विवेदी
विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत देवहट दरामल गंज क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बना उच्चतर माध्यमिक राजकीय विद्यालय शिक्षकों के अभाव में अनुपयोगी बना हुआ है बताया जाता है कि क्षेत्र में राजकीय कन्या विद्यालय के लिए आम जनता की मांग पर राजकीय उच्चतर बालिका विद्यालय का निर्माण शासन स्तर से किया गया था ।
सन् 2013से कक्षाएं संचालित होने की बात भी बताई जाती रही।लेकिन आज तक विद्यालय के शिक्षण कार्य हेतु कोइ शिक्षक की नियुक्ति नही होने से विद्यालय भवन अनुपयोगी बना हुआ है।इसके संबंध में वर्तमान नवनिर्वाचित युवा प्रधान कौशल गुप्ता द्वारा शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर शिक्षक नियुक्ति करने की मांग की है।हालांकि इसके पुर्व मे भी मीडिया के माध्यम से शासन का ध्यानाकर्षण कराया जाता रहा है।