पति,सास,ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
रतनपुरा,मऊ। रतनपुरा प्रखंड के दक्षिणांचल स्थित तमसा तटवर्ती ग्राम पंचायत ठैंचा में एक नवविवाहिता की लाश फंदे से लटकते हुए संदिग्ध हालत में मिली । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, और लाश को अपने कब्जे में लेकर के उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना मंगलवार की प्रातः 9 बजे के लगभग की है।
बताया जाता है कि मृतका सावित्री देवी पत्नी सुनील राजभर 22 वर्ष की लाश फंदे से लटकती हुई मिली। जिसकी सूचना आसपास के लोगों को हुई तो लोग सकते में आ गए ।क्योंकि सावित्री की शादी 2 मई 2021 को सुनील राजभर पुत्र राम जन्म राजभर निवासी ठैंचा के साथ हुई थी। और शादी के 3 माह 22 दिन पर उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पलंग के ऊपर स्टूल रख करके साड़ी के फंदे से लटकते हुए मिली। मृतका के पिता हरिन्द्र राजभर पुत्र मुखराज राजभर निवासी जगदीशपुर कला, थाना कासिमाबाद,जनपद गाजीपुर ने हलधरपुर थाने में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता हरिन्द्र राजभर पुत्र मुखराज राजभर ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि उसने अपनी पुत्री की शादी में एक स्प्लेंडर प्लस बाइक , तीस हजार नगद, जेवर ,कपड़े इत्यादि दिए थे । इसके बावजूद भी उसके पति ,सास और ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे ,और उसे मंगलवार के दिन जान से मार डाले।पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर सांस रामावती देवी, ससुर रामजन्म राजभर, पति सुनील राजभर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस इस प्रकरण की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस यह जानकर के हतप्रभ रह गई थी सास तो घर पर थी। परंतु मृतका का ससुर रामजन्म राजभर फरार मिला। मृतका का पति सुनील कुमार हैदराबाद में नौकरी करता है। इस घटना से लोग हैरत में हैं। चौकी प्रभारी गंगासागर मिश्रा ने दहेज हत्यारोपी सास रमावती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मौके से मृतका की सास रमावती देवी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है