मऊ / दिल्ली के नांगल गाँव में नौ वर्ष की मासुम बिटिया बिटिय के बलात्कार एवं हत्या के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी ‘मऊ’ के कार्यकर्ताओं ने नगर क्षेत्र के भीटी स्थित अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर कैंडील जलाकर मौन प्रार्थना किया। ईस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं मऊ के प्रभारी जनक कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में दलित वर्ग पर अत्यचार बढ़ गया है। यह घटना यूपी के हाथरस कांड की याद दिलाता है लेकिन आज भाजपा सरकार महिलावों को शुरक्षा देने में नाकाम है। शहर अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा ने कहा की दिल्ली की घटना बहुत ही शर्मनाक है। भाजपा सरकार घटना की जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे। दलित कांग्रेस के प्रदेश सचिव सर्वेश् कुमार ने भाजपा सरकार में दलितों पर बढ़ते अत्याचार पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो दलित समाज कांग्रेस के नेतृत्व में आंदोलन करने को मजबुर होगा। ईस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमन पाण्डेय, शैलेस सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, शमीम अख्तर, रफी, अतहर अंसारी, मनोज गिहार, महासचिव रवि शंकर खंडेलवाल, संजय चौहान, वकील अहमद अंसारी, सचिव फहद फरदीन, महासचिव यासीर नदिम, ब्रह्मानंद पाण्डेय, अनिल जैसवाल, शैलेन्द्र सिंह, प्रेमचंद साहनी, अशोक कुमार राय, सलीम खान, चन्द्रपाल गौतम, प्रदीप गौतम एवं अन्य कांग्रेस जन मौजुद रहे।
शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली में हुए नौ वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार एवं हत्या के विरोध में कैंडील जलाकर मौन प्रार्थना किया गया।
RELATED ARTICLES