तहसील मोतीपुर एस डी एम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी खुली बैठक कर सुन रहे ग्रामीणों की समस्याएं
ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
बहराइच/मोतीपुर
एस डी एम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी द्वारा आज शनिवार को खुली बैठक कर तहसील दिवस मनाया गया।इस बैठक में राजस्व विभाग तहसीलदार,पुलिस दरोगा रामदरश यादव, सप्लाई इंस्पेक्टर खाद्य एवं रषद विभाग देवेश भारती,व अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी दर्ज रही।फ़रियादियों की फरियाद का तत्काल निराकरण हेतु एस डी एम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी द्वारा समस्या से संबंधित अधिकारी को समस्या की निष्पक्ष जांच कर निराकरण करने के निर्देश जारी किए गए।
अब मंगलवार दिन के स्थान पर तहसील मोतीपुर एस डी एम द्वारा शनिवार को की जा रही खुली बैठक या मनाया जा रहा तहसील दिवस।