लखनऊ। अकबरी गेट व्यापार मंडल में आगामी 8 सितम्बर को होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रॉयल फुटवियर अकबरी गेट के वसी उद्दीन ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव कार्यालय पहुंच के नामांकन की प्रक्रिया पूरी करके चुनाव अधिकारी माननीय इरफान अंसारी साहब के समक्ष नामांकन पत्र पेश किया। नामांकन से पहले व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए वसी उद्दीन ने कहा के 22 साल के बाद अकबरी गेट पे चुनाव होने जा रहा है। हमारी प्राथमिकता छेत्र में व्यापारियों को होने वाली समस्याओं का समाधान करना है। इस मौके पे फारुख खान उर्फ चांद भाई ने कहा वसी मेरे छोटे भाई की तरह है और मेरे नज़दीक वसी उद्दीन से बेहतर कोई नहीं है इस लिए मैं तमाम व्यापारियों से वसी उद्दीन के लिए अपील करता हूं। मारूफ खान वा जमाल भाई भाई ने अपनी दुआओं से नवाजते हुए कहा हम सब आप के साथ हैं। सलमान अख्तर, कदीर भाई, सलीम अख्तर साहब, हसीब साहब , मुहम्मद तलहा, ज़ीशान खान, उजैर साहब उर्फ राजू भाई, याहया भाई, मसूद भाई ने भी हिमायत की।